महत्वपूर्ण खबरें
राष्ट्रीय MAY. 02, 2025

सिसाेदिया-सत्येंद्र जैन के खिलाफ केस दर्ज

दिल्ली में सत्ता परिवर्तन के साथ ही पिछली सरकार के कामकाज काे लेकर भी सवाल उठने लगे हैं. अब भ्रष्टाचार निराेधक शाखा (एसीबी) ने दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसाेदिया और पूर्व लाेक निर्माण विभाग के मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ दिल्ली के सरकारी स्कूलाें के निर्माण में भ्रष्टाचार करने का मामला दर्ज किया है.भ्रष्टाचार निराेधक शाखा ने पूर्व उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसाेदिया, पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ अत्यधिक लागत पर कक्षाओं के निर्माण में भ्रष्टाचार के संबंध में मामला दर्ज किया है.

8 Days 15 Hr ago
सोशल मीडिया
उत्तर भारत की खबरें
स्पोर्ट्स न्यूज़
पुणे शहर
पुणे MAY. 11, 2025

लाइफ और व्यवसाय में विस्तार के साथ बदलाव भी आवश्यक !

लाइफ और व्यवसाय में विस्तार और बदलाव करना अत्यंत आवश्यक है. जब आप किसी क्षेत्र में विस्तार की सोचते हैं, जिसमें आप पहले से सक्रिय हैं, तो सफलता की संभावना अधिक होती है. बिना अनुभव या ज्ञान के किसी नए क्षेत्र में प्रवेश करना जोखिम भरा हो सकता है. बीते वर्षों में हमने अन्य व्यवसायों में विस्तार करने की कोशिश की, लेकिन भारी निवेश के बावजूद सफल नहीं हो पाए. उन कठिन वर्षों में हमारी किस्मत भी हमें धोखा देती दिखाई दी. जब समय अच्छा नहीं चल रहा होता है तो आपकी परछाई भी साथ नहीं देती, इस अनुभव को मैंने बहुत करीब से

50 Min ago
रोचक